Tuesday, October 8, 2013


साल 1977 में अरुंधति भट्टाचार्य ने प्रोबेशनरी ऑफिसर के रूप में उन्होंने एसबीआई के साथ अपनी पारी की शरुआत की थी। पिछले 36 साल में उन्होंने बैंकिंग के विभिन्न सेक्टर्स में काम किया। उन्होंने बंगलुरु सर्किल के जनरल मैनेजर से लेकर न्यू बिजनेस के इनचार्ज की जिम्मेदारी संभाली है। वह एसबीआई कैपिटल मार्केट्स की डिप्टी मैनेजर भी रह चुकी हैं। वह एसबीआई के न्यू यॉर्क ऑफिस में भी काम कर चुकी हैं, जहां वह ब्रांच के परफॉर्मेंस, एक्सटर्नल ऑडिट आदि के लिए जिम्मेदार थीं। 
 
मिलिए, एसबीआई की पहली महिला अध्‍यक्ष अरुंधति भट्टाचार्य से
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) सोमवार को अरुंधति भट्टाचार्य को चेयरपर्सन नियुक्त किया है। 207 सालों में पहली बार एसबीआई की चेयरपर्सन के पद पर कोई महिला नियुक्त किया गया है। पिछले हफ्ते वित्त मंत्रालय ने एसबीआई के प्रमुख चयन के लिए एक कमेटी का गठन किया था। इस कमेटी ने अरुंधति भट्टाचार्य और एस विश्वनाथ के नाम सुझाए थे। 
 
57साल की भट्टाचार्य बैंक की 24 वीं चेयरपर्सन होंगी और इस पद पर बने रहने के लिए उनके पास ढाई साल का वक्त है। अरुंधति भट्टाचार्य प्रतीप चौधरी की जगह लेंगी जो कि 30 सितबंर को रिटायर हुए हैं। भट्टाचार्य को हाल ही में सरकार ने प्रमोट कर बैंक का मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर बनाया था।
 
बता दें कि एसबीआई के चयरपर्सन की दौड़ में चार अधिकारी दौड़ में थे। इनमें एसबीआई के एमडी हेमंत कॉन्ट्रेक्टर, ए कृष्ण कुमार और एस विश्वनाथन शामिल थे। सोमवार को अंतत: कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने अरुंधति भट्टाचार्य के नाम पर मुहर लागई। इस कमेटी के अध्यक्ष प्रधानमंत्री होते हैं। 
 
अरुंधति भट्टाचार्य को बिजनेस सेगमेंट के सभी सेक्टर्स का अनुभव है। उन्हें रिटेल, कापरेरेट फाइनेंस, ट्रेजर और इंटरनेशनल ऑपरेशन का बेहतर नॉलेज है। सूत्रों के मुताबिक उन्हें एसबीआई से जुड़ी हर तरह के मुद्दो पर उनकी बराकर पकड़ है। यही वजह है कि वे इस पर के लिए उपयुक्त मानी गईं। चलिए हम आपको एसबीआई की पहली महिला चेयपर्सन से जुड़े कुछ जानकारी देते हैं